Friday , June 9 2023 5:01 PM
Home / News / PAKISTAN: इमरान खान के इस्तीफे की मांग को लेकर निकलेगा आज ‘आजादी मार्च’

PAKISTAN: इमरान खान के इस्तीफे की मांग को लेकर निकलेगा आज ‘आजादी मार्च’


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ एक प्रभावशाली मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में आजादी मार्च आज निकाला जाएगा। दक्षिणपंथी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआइ-एफ) की ओर से यह मार्च 27 अक्टूबर को दक्षिणी सिंध से प्रारंभ हुआ था। मार्च के जरिये इमरान खान के त्यागपत्र की मांग की जा रही है। इमरान पर 2018 के आम चुनाव में धांधली के जरिए जीतने का आरोप लगाया है।
जमीयते उलेमाए इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के नेता मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में विपक्ष का ‘आजादी मार्च’ गुरुवार रात इस्लामाबाद पहुंच गया। मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया है कि मार्च मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में एक्सप्रेसवे से होता हुआ इस्लामाबाद पहुंचा है। इससे पहले विपक्षी अवामी नेशनल पार्टी के कार्यकर्ता आजादी मार्च में शामिल होने के लिए अलग से इस्लामाबाद पहुंचे।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This