Saturday , August 9 2025 12:02 AM
Home / News / चीन और अफगानिस्‍तान में दरार डालना चाहता है पाकिस्‍तान… तालिबान ने शहबाज सरकार को लगाई फटकार

चीन और अफगानिस्‍तान में दरार डालना चाहता है पाकिस्‍तान… तालिबान ने शहबाज सरकार को लगाई फटकार


अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान और पाकिस्तान के बीच तल्खी लगातार बढ़ती ही जा रही है। पाकिस्तान में मार्च महीने में 5 चीनी इंजीनियरों की आतंकी हमले में मौत पर एक बार फिर दोनों आमने-सामने हैं। पाकिस्तान आरोप है कि चीनी नागरिकों पर हमले के पीछे आतंकी संगठन टीटीपी है, जो अफगानिस्तान तालिबान की शह पर काम कर रहा है। इन आरोपों पर अब तालिबान ने पाकिस्तान की सरकार को जमकर फटकार लगाई है। काबुल स्थित तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीबुल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि पाकिस्तान ऐसा करके अफगानिस्तान और चीन के बीच संबंधों में दरार डालना चाहता है।
अफगानिस्तान के प्रमुख न्यूज चैनल टोलो न्यूज से मुजाहिद ने कहा, ‘पाकिस्तान में चीनी इंजीनियरों पर हमले की खबर प्रकाशित करके इस्लामाबाद चीन और इस्लामिक अमीरात के बीच अविश्वास पैदा करना चाहता है।’ मुजाहिद ने कहा, ‘चीनी इंजीनियरों की हत्या से अफगानिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है और यह पाकिस्तान का आंतरिक मामला है।’
पाकिस्तान ने लगाया है अफगानिस्तान पर आरोप – इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि उसके प्रतिनिधिमंडल ने चीनी इंजीनियरों की हत्या की जांच पूरी करने के लिए तालिबान से सहयोग का अनुरोध किया था। मार्च में पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वाह में चीनी इंजीनियरों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 5 चीनी नागरिक मारे गए थे। हमले में गाड़ी को चला रहा पाकिस्तानी ड्राइवर भी मारा गया था। पिछले सप्ताह ही पाकिस्तानी अधिकारियों ने हमले में शामिल 11 आतंकियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था।
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बताया था कि पकड़े गए आतंकी स्थानीय तालिबान से जुड़े हैं, जिन्हें तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नाम से जाना जाता है। पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी शाखा के प्रमुख राज ताहिर बताया कि जांच के दौरान पता चला कि चरमपंथी अफगानिस्तान में मौजूद टीटीपी के कमांडरों से निर्देश ले रहे थे। इसके पहले पाकिस्तानी सेना ने भी कहा था कि हमले की योजना अफगानिस्तान में बनी थी और आत्मघाती हमलावर भी अफगान नागिरक था।