Sunday , August 3 2025 3:30 PM
Home / News / तालिबान की खुशामद को मजबूर हुआ पाकिस्‍तान, हक्कानी से मिलने दौड़े-दौड़े काबुल पहुंचे मुनीर के करीबी नकवी, मांगी मदद

तालिबान की खुशामद को मजबूर हुआ पाकिस्‍तान, हक्कानी से मिलने दौड़े-दौड़े काबुल पहुंचे मुनीर के करीबी नकवी, मांगी मदद

पाकिस्तान सरकार ने आतंक के मुद्दे पर अफगानिस्तान से सहयोग मांगा है। पाकिस्तान के गृह मंत्री ने खुद काबुल पहुंचकर सिराजुद्दीन हक्कानी के साथ इसके लिए बैठक की है।
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से कई मुद्दों पर सहयोग मांगा है। खासतौर से उन गुटों पर कार्रवाई के लिए पाकिस्तान ने तालिबान से मदद मांगी है, जो अफगान सीमा के पास सक्रिय हैं। इसके लिए रविवार को असीम मुनीर के करीबी मोहसिन नकवी काबुल पहुंचे हैं। काबुल में नकवी ने अफगानी गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के साथ बैठक की है। पाकिस्तान की ओर से हालिया हफ्तों तक अफगानिस्तान को सैन्य कार्रवाई का डर दिखाया जा रहा था। हालांकि अब पाक सरकार और सेना नरम पड़ी है और अफगानिस्तान से बात करने पर आगे बढ़ रही है।
पाक मीडिया के मुताबिक, मोहसिन नकवी ने रविवार को काबुल की एक दिवसीय यात्रा के दौरान अफगानिस्तान की अतालिबान सरकार को अशांति और अस्थिरता पैदा करने वाले आतंकवादी समूहों से मिलकर लड़ने का प्रस्ताव दिया। नकवी ने अफगानिस्तान के साथ संबंधों को फिर से स्थापित करने और आतंकवाद के मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रयास पर जोर दिया है।