विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के देश आने में देरी होने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान में अभिनंदन को वीडियो शूट करने के लिए मजबूर किया गया। उनसे कहा गया कि देश जाने से पहले वीडियो रिकॉर्ड करो। अभिनंदन के ऊपर पाकिस्तान की तारीफ करने का भी दबाव डाला गया।
इस वीडियो संदेश में अभिनंदन ने कहा कि वह निशाना खोजने के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसे लेकिन उनके विमान को मार गिराया गया। उन्होंने कहा, जब मैं निशाने की खोज में था तो आपकी (पाकिस्तानी) वायुसेना ने मेरा विमान मार गिराया। मुझे विमान से कूदना पड़ा क्योंकि विमान को बहुत नुकसान हुआ था। जैसे ही मैं बाहर कूदा और जब मेरा पैराशूट खुला, मैं नीचे आकर गिरा, मेरा पास एक पिस्तौल थी। अभिनंदन ने कहा, वहां कई लोग थे। मेरे पास बचने का एक ही रास्ता था, मैंने अपनी पिस्तौल नीचे गिराकर भागने का प्रयास किया।
अभिनंदन ने कहा, लोगों ने मेरा पीछा किया, वे बहुत उत्तेजित थे। तभी वहां, पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारी आ गये और मुझे बचा लिया। पाकिस्तानी सेना के कैप्टन ने मुझे लोगों से बचाया और मुझे कोई चोट नहीं आने दी। वे मुझे अपनी यूनिट में ले गये जहां मुझे प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर मुझे आगे की मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया तथा मेरा और उपचार हुआ।
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी
आपको बतां दे कि वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान की हिरासत से रिहा होने के बाद शुक्रवार रात वाघा सीमा से स्वदेश पहुंच गये। इस पर देशभर में खुशी मनायी गई। वाघा सीमा पर पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने विंग कमांडर अभिनंदन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों को सौंपा। विंग कमांडर ने नौ बजकर 22 मिनट पर भारतीय सीमा में कदम रखा और बीएसएफ के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। गंभीर दिख रहे विंग कमांडर ने बीएसएफ के अधिकारियों से हाथ मिलाया। इसके बाद वह उन्हें लेने आई वायु सेना के अधिकारियों की टीम से मिले और उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।