Sunday , August 3 2025 9:15 AM
Home / News / परमाणु बम की शेखी बघारने वाले पाकिस्तान का दिमाग लगा ठिकाने, शहबाज शरीफ करने लगे शांति की बात, याद आया भारत का हमला

परमाणु बम की शेखी बघारने वाले पाकिस्तान का दिमाग लगा ठिकाने, शहबाज शरीफ करने लगे शांति की बात, याद आया भारत का हमला

भारत के ऑपरेशन सिंदूर को याद करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों के खिलाफ 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के परमाणु बम की शेखी बघारने वाले शहबाज शरीफ ने शनिवार को उन धारणाओं को खारिज कर दिया कि भारत के साथ हालिया युद्ध के दौरान परमाणु युद्ध हो सकता था। शहबाज शरीफ ने कहा कि उनके देश का परमाणु कार्यक्रम ‘शांतिपूर्ण उद्येश्यों और आत्मरक्षा’ के लिए है। शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी छात्रों को संबोधित करते हुए भारत के साथ चार दिनों तक चले सैन्य टकराव को याद किया, जिस दौरान भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानी मारे गए थे।
पाकिस्तान के परमाणु बम पर शरीफ का बयान – इस दौरान शरीफ ने शेखी बघारी की कि पाकिस्तान ने तनाव बढ़ने पर ‘पूरी ताकत’ से जवाब दिया था। परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के बारे में पूछे जाने पर शरीफ ने जोर देकर कहा, पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम आक्रामकता के लिए नहीं, बल्कि पूरी तरह से शांतिपूर्ण उद्येश्यों और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए है।
भारत और पाकिस्तान में सैन्य टकराव – इसी साल 22 अप्रैल को भारत के पहलगाम में हुए एक आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिसमें अधिकांश पर्यटक थे। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया गया। 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए। इनमें बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ शामिल थे।
मुनीर के राष्ट्रपति बनने की अटकलों पर बोले – शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में संभावित नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया है कि सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर राष्ट्रपति बनने की तैयारी कर रहे हैं और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी उनके लिए पद छोड़ सकते हैं। शुक्रवार को द न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में शरीफ ने इसे निराधार अटकलें करार दिया और कहा, ‘फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने राष्ट्रपति बनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है और न ही ऐसी कोई योजना है।’