पाकिस्तान की सेना को ब्रिटेन से अच्छी खबर मिली है। ब्रिटेन में पाक एयरफोर्स की तारीफ हुई है, यह असीम मुनीर के लिए अवाम में अपना भरोसा कायम करने में मददगार साबित होगा।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। ये ताबड़तोड़ हमले 7 से 10 मई तक चले थे। इस दौरान पाकिस्तानी सेना को एक के बाद एक कई झटके लगे थे। यहां तक कि पाकिस्तानी आर्मी अपने एयरबेस बचाने में भी नाकाम रही थी। इससे पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर से अपने देश में कई सवाल हुए और उनको आलोचना का सामना करना पड़ा। इस घटनाक्रम के दो महीने से ज्यादा समय बाद असीम मुनीर को राहत की खबर मिली है, ये खबर ब्रिटेन से आई है। ब्रिटेन में पाकिस्तानी एयरफोर्स ने कई इनाम बटोरे हैं और उसकी तारीफ हुई है।
अरब न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान वायु सेना ने 19 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम (यूके) में रॉयल इंटरनेशनल एयर टैटू (RIAT) में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं। इस अवसर पाक आर्मी के नए तैनात JF-17 थंडर ब्लॉक-III लड़ाकू विमानों ने अपनी पहली उपस्थिति भी दर्ज कराई। RIAT में JF-17 ब्लॉक-III को स्पिरिट ऑफ द मीट’ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। यह सम्मान इस विमान के लिए खास है क्योंकि इस ट्रॉफी की RIAT में काफी प्रतिष्ठा है।
Home / News / ऑपरेशन सिंदूर में पिटे पाकिस्तान को मिला आखिरकार खुश होने का मौका, ब्रिटेन में एयरफोर्स ने जीती ट्रॉफी, बढ़ेगा मुनीर का हौसला!