Thursday , January 15 2026 2:11 PM
Home / News / पाकिस्तान को मिलेगा चीन का खतरनाक J-35 फाइटर जेट और एयर डिफेंस सिस्टम, पाक एक्सपर्ट का दावा, भारत की बढ़ेगी चिंता!

पाकिस्तान को मिलेगा चीन का खतरनाक J-35 फाइटर जेट और एयर डिफेंस सिस्टम, पाक एक्सपर्ट का दावा, भारत की बढ़ेगी चिंता!


पाकिस्तान वायु सेना (PAF) के प्रमुख चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर ने हाल ही में चीनी रक्षा मंत्री डोंग जून से मुलाकात की है। इस दौरान चीन से उन्हें पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू जेट J-35 दिए जाने का भरोसा मिला है। इसके बाद से पाकिस्तानी खूब शेखी बंघार रहे हैं।
पाकिस्तानी एयरफोर्स की ताकत में बड़ा इजाफा होने जा रहा है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि दो बड़े हथियार पाक एयरफोर्स को मिले हैं। इनमें एक चीनी फाइटर जेट J-35 है और दूसरा एयर डिफेंस सिस्टम HQ9B है। इससे पाक फौज की ताकत बढ़ गई है। ये दावा पाकिस्तानी पत्रकार मियां ताहिर ने 24-न्यूज चैनल पर किया है। ताहिर का कहना है कि पाकिस्तान की बढ़ी हुई ताकत ने भारत और अमेरिका को फिक्र में डाल दिया है। वहीं अफगानिस्तान में भी बैठे पाकिस्तान के दुश्मनों को भी अब संभल जाना होगा।
ताहिर ने शेखी बघारते हुए कहा है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स के चीफ जहीर अहमद बाबर ने हाल ही में चीन का दौरा किया। इस दौरे पर चीन और पाकिस्तान के बीच फाइटर जेट J-35 पर डील फाइनल हो गई है। ताहिर का दावा है कि भले ही अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ लेकिन इस जेट पर बात तय हो चुकी है। ताहिर का कहना है कि पाकिस्तान J-35 जैसा पांचवी पीढ़ी का जेट ले रहा है तो वहीं भारत की अमेरिका से F-35 पर बात हो रही है। J-35 के सामने F-35 कमजोर साबित होगा।
पाकिस्तान को एयर डिफेंस सिस्टम भी मिला – ताहिर का दावा है कि अब पाकिस्तान किसी भी मिसाइल हमले को हवा में रोकने में कामयाब हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान को HQ9B एयर डिफेंस सिस्टम मिल गया है। ये डिफेंस सिस्टम अमेरिका के पैट्रियट सिस्टम की तरह आधुनिक है बल्कि उससे भी बेहतर है। ताहिर का कहना है कि पाकिस्तान भी अमेरिका और इजरायल की तरह हवा में ही मिसाइल हमले रोक देगा। ये एयर डिफेंस सिस्टम भी पाकिस्तान को चीन से ही मिला है।