
पाकिस्तानी सेना इस समय अपने ही लोगों पर अत्याचार करने पर लगी हुई है। पाकिस्तानी सेना की क्रूरता इस बार शिकार कोई और नहीं बल्कि उसके अपने ही देश की पुलिस हुई है। पाकिस्तानी सेना ने पंजाब पुलिस के एक थाने पर हमला बोल दिया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिसकर्मियों की गलती ये थी कि उन्होंने सेना के एक जवान के भाई से अवैध हथियार बरामद करने की हिम्मत की। पाकिस्तान की सेना के जवानों को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया और वहां जो भी मिला उसे जमकर पीटा।
पाकिस्तान के पत्रकार रऊफ लासरा ने एक्स पर पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पंजाब के भावलनगर में मदरिसा पुलिस स्टेशन और सेना के जवानों के बीच संघर्ष की परेशान करने वाली खबर आ रही है। गश्त के दौरान सेना के कमांडो के भाई से हथियार बरामदगी को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस कर्मियों को जवानों के गुस्से का सामना करना पड़ा है। पुलिसवालों को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया गया है। थाना प्रभारी और उनके स्टाफ को इस तरह पीटा गया है कि उनके शरीर पर निशान उभर आए हैं।
पंजाब पुलिस के चीफ पर उठ रहे सवाल – सोशल मीडिया पर पंजाब पुलिस के प्रमुख कैप्टन उस्मान से सवाल पूछा गया है कि क्या वे अपने जवानों की रक्षा करने के लिए आएंगे? इतना ही नहीं, स्थानीय मीडिया को इस मामले को रिपोर्ट करने से रोक दिया गया है। स्थिति इतनी बिगड़ गई है लोगों ने पाकिस्तान के असली बॉस सेना के आलाकमान को मामले का संज्ञान लेने की अपील की है।
पाकिस्तानी सेना की क्रूरता के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की गई हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह ईद की नमाज के बाद करीब 10 बजे पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों और उनके सहकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं।
Home / News / पाकिस्तानी सेना ने क्रूरता की सारी हदें की पार, पंजाब पुलिस के जवानों को पीटकर किया लहूलुहान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website