
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर टैरिफ का ऐलान किया है। उन्होंने पाकिस्तानी निर्यात पर भी 29 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है। इससे पाकिस्तान के व्यापार जगत में चिंतित है। दूसरी ओर पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा कि यह संतुलित आर्थिक संबंध बनाने का अवसर है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में पाकिस्तान पर 29 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप के फैसले से पाकिस्तान में खलबली है। वहीं पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब इससे देश के लिए फायदे तलाश रहे हैं। उन्होंने ट्रंप के टैरिफ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पाकिस्तान को इसे संतुलित आर्थिक रिश्ते बनाने के अवसर के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल समझदारी से बातचीत करने और बेहतर आर्थिक रिश्ते बनाने के लिए किया जाएगा। पाक वित्त मंत्री ने कहा कि देश इस चुनौती को मौके में बदलने की कोशिश करेगा।
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब का मानना है कि ट्रंप के टैरिफ से उपजे संकट को पाकिस्तान के व्यापार को बेहतर बनाने के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘किसी संकट के समय को भी बर्बाद नहीं करना चाहिए। इस संकट को पाकिस्तान के व्यापार ढांचे को बेहतर बनाने के अवसर में बदला जा सकता है। यह सिर्फ शुल्क के लिए नहीं है। यह समझदारी से बातचीत करने और अधिक संतुलित आर्थिक रिश्ते बनाने के बारे में भी है।’
पाकिस्तान की सरकार दिख रही चिंतित – औरंगजेब भले ही ट्रंप के टैरिफ में फायदे ढूंढ़ने की बात कर रहे हैं लेकिन पाकिस्तान सरकार की चिंता इस पर साफ दिख रही है। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के ऐलान के बाद पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दो कमेटियां बनाई हैं। एक कमेटी वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब के नेतृत्व में बनी है। इसमें अर्थशास्त्री और उद्योग जगत के लोग शामिल शामिल किए गए हैं।
शहबाज शरीफ ने दूसरी कमेटी वाणिज्य सचिव के नेतृत्व में बनाई गई है, जो टैरिफ से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सुझाव देगी। इस्लामाबाद से एक प्रतिनिधिमंडल भी अप्रैल 9 से पहले वॉशिंगटन जाने की तैयारी कर रहा है, जो ट्रंप प्रशासन से इस मुद्दे पर बातचीत करेगा। पाकिस्तान को उम्मीद है कि वह बातचीत के जरिए इस स्थिति को सुधार सकता है।
Home / News / पाकिस्तानी वित्त मंत्री औरंगजेब की ‘गजब इकॉनमी’, ट्रंप के 29% टैरिफ में ढूंढ़ रहे अवसर, बोले- इसे फायदे में बदलेंगे
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website