कराची: पाकिस्तान के सबसे बड़े पोत शहर में आज एक समाचार चैनल के एक सहायक कैमरा मैन की गोलीमार कर हत्या कर दी। इससे पहले एक चैनल की डीएसएनजी वैन पर बाइक सवार बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। समां चैनल की डीएसएनजी वैन कराची के उत्तर नाजिमाबाद इलाके में गई थी। उस दौरान बाइक सवार बंदूकधारियों ने इसे निशाना बनाया और इसपर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं।
पुलिस ने कहा कि केडीए गोल चक्कर के पास वैन पर हमला हुआ और सहायक कैमरामैन तैमूर को सिर में गोली लगी। अतिरिक्त पुलिस सर्जन रोहिना हसन ने मीडिया को बताया कि उन्हें अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। चैनल के प्रवक्ता ने बताया कि वैन इलाके में पुलिस की एक वैन पर हुए हमले को कवर करने के लिए गई थी।