Sunday , December 21 2025 6:18 PM
Home / News / पाकिस्तानी राष्‍ट्रपति जरदारी पहुंचे चीन, देखी राफेल का मुकाबला करने वाले J-10C फाइटर जेट की फैक्‍ट्री, याद आया ऑपरेशन सिंदूर

पाकिस्तानी राष्‍ट्रपति जरदारी पहुंचे चीन, देखी राफेल का मुकाबला करने वाले J-10C फाइटर जेट की फैक्‍ट्री, याद आया ऑपरेशन सिंदूर


पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपने बेटे, बेटी और बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ चीन पहुंचे हैं। जरदारी ने रविवार को बेटे बिलावल भुट्टो और बेटी आसिफा के साथ चेंगदू स्थित चीन के एवीआईसी एयरक्राफ्ट कॉम्पलेक्स का दौरा किया। जरदारी चीन के इस परिसर का दौरा करने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं। एवीआईसी में पहुंचकर जरदारी ने खासतौर से J-10 और JF-17 विमानों के बनने की प्रक्रिया को समझा। ये दोनों विमान पाकिस्तानी एयरफोर्स का बेहद अहम हिस्सा हैं।
पाकिस्तान ने चीन से मिले J-10C और JF-17 विमानों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ सैन्य संघर्ष में किया था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान ने खासतौर से चीन के बने हथियारों पर विश्वास किया था। इसमें चीनी फाइटर जेट भी शामिल थे। चीन के इन विमानों का भारत के राफेल जेट से मुकाबला देखने को मिला था। पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने इन विमानों की फैक्ट्री का दौरा किया है। पाकिस्तान की नजर चीन के आधुनिक विमानों पर जमी है।