Tuesday , December 23 2025 4:33 AM
Home / News / India / पाकिस्तानी सिंगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आत्मघाती हमले की धमकी दी

पाकिस्तानी सिंगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आत्मघाती हमले की धमकी दी


कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को रद्द करने के चलते पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब आत्मघाती हमले की धमकी दी है। इससे पहले उसने भारतीय प्रधानमंत्री पर सांपों को छोड़ने की बात कही थी।

पीरजादा ने मंगलवार को कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेताते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उसे आत्मघाती जैकेट पहने हुए देखा जा सकता है। इसके कैप्शन में उसने लिखा, “हैश टैग मोदी हिटलर मैं बस यह चाहती हूं। हैश टैग कश्मीर की बेटी।”

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला। कई यूजर्स ने लाहौर की इस सिंगर को प्लेटफॉर्म पर गैर-जिम्मेदाराना हरकत करने और दुनिया में पाकिस्तान की गलत छवि पेश करने को लेकर फटकार लगाई।