भारत की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए G20 समिट को लेकर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ । दरअसल G20 समिट के सफल आयोजन के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत का वैश्विक स्तर पर कद और बढ़ गया है। G20 समिट में दिल्ली घोषणा पत्र पर सदस्य देशों की सहमति बनाना भारत की बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस घोषणा पत्र में मजबूत, संतुलित और समावेशी विकास में तेजी लाने, डिजिटल-सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के माध्यम से वित्तीय समावेशन और वैश्विक चुनौतियों से निपटने व समाज के सभी क्षेत्रों के रूप में योगदान के लिए नीति निर्माताओं के रूप में महिलाओं की सार्थक भागीदारी को बढ़ावा देने जैसी अहम बातों का जिक्र है। भारत के प्रस्ताव पर अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्य बनाने पर भी सहमति बन गई है।
G20 समिट की सफलता पर पाकिस्तानी जनता जहां प्रधानमेत्री नरेंद्र मोदी के गुणगान करते नहीं थक रही वहीं अपनी सरकार को जमकर कोस रही है। चंद्रयान मिशन की सफलता हो या G20 समिट अथवा क्रिकेट मैच में भारत की शानदार जीत और पाकिस्तानी लोग खुलकर भारत और पीएम मोदी की नीतियों स्वागत और तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तानी लोग भारत को अब बहुत मजबूत देश के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि दुनियाभर के ताकतवर देशों का भारत में जमावड़ा हुआ। G20 समिट को लेकर पाक के लोगों की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आई है ।
पाकिस्तान के एक व्यक्ति का कहना है , “आज जब हम अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, तो भारत टॉप 20 देशों की मेजबानी कर रहा है। ये भारतीयों के लिए गर्व का पल था। पीएम मोदी की दुनिया के नेताओं के साथ जो तस्वीरें आई हैं, वो भारत का सकारात्मक पक्ष दिखाने में कामयाब रहीं। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान आने को कहा, लेकिन वह नहीं आए, वह भारत गए जिससे पता चलता है कि भारत दुनिया के लिए कितना महत्वपूर्ण हो गया है। आश्चर्य की बात यह थी कि G20 समिट में बांग्लादेश को तो आमंत्रित किया गया लेकिन पाकिस्तान को नहीं बुलाया गया।”
एक अन्य पाकिस्तानी व्यक्ति ने कहा, ”मुझे लगता है कि हम अपनी विदेश नीति में विफल रहे हैं और इसी वजह से G20 समिट हमारे पड़ोसी देश में हो रहा है और वहां दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष आ रहे हैं। पिछले 5-6 वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था और सिक्योरिटी खराब हो गई है। आंतकवाद और आर्थिक मंदहाली के चलते पाकिस्तान को दुनिया ने हमें अलग-थलग कर दिया है।” एक अन्य ने कहा- “वहां सऊदी अरब के शासक आए थे और लोगों को उम्मीद थी कि वह पाकिस्तान भी आएंगे लेकिन वह नहीं आए। जब इतना बड़ा सम्मेलन होता है तो लोग देखते हैं कि देश आगे बढ़ रहा है।” एक अन्य ने कहा “जब टॉप 20 देशों के प्रमुख देश का दौरा करते हैं, तो यह देश के लिए सम्मान की बात है और इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को बहुत लाभ मिलेगा।”
Home / News / भारत में G20 समिट की सफलता पर रो रहे पाकिस्तानी, बोले- यह PM मोदी का कमाल, हम तो रह गए पीछे (VIDEO)