Thursday , August 7 2025 1:43 PM
Home / News / पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को लगा झटका, चीन की कंपनियों पर अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध, भड़का ड्रैगन

पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को लगा झटका, चीन की कंपनियों पर अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध, भड़का ड्रैगन


पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने सामूहिक विनाश के हथियारों को रोकने के लिए चीन से जुड़ी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। इन कंपनियों पर आरोप है कि यह पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम में मदद देती हैं।
पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को अमेरिका की ओर से बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने मिसाइल प्रतिबंध कानून के तहत पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम से जुड़ी आपूर्ति करने के लिए एक चीनी रिसर्च इंस्टीट्यूट और कई कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया। इनके बारे में कहा गया है कि यह मिसाइल प्रोग्राम में मदद करते हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा, ‘विदेश विभाग बैलिस्टिक मिसाइलों और नियंत्रित मिसाइल उपकरणों और टेक्नोलॉजी के प्रसार में शामिल पांच संस्थाओं और एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर रह है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘विशेष रूप से विदेश विभाग कार्यकारी आदेश 13382 के मुताबिक बीजिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमेशन फॉर मशीन बिल्डिंग इंडस्ट्री (RIAMB) पर प्रतिबंध लगा रहा है। यह सामूहिक विनाश के हथियारों और उनके वितरण के साधनों में मदद करता है।’ RIAMB ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय विकास परिसर (NDC) के साथ काम किया है, जिसके बारे में अमेरिका का मानना है कि वह पाकिस्तान की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास और उत्पादन में शामिल है।
चीन की तीन कंपनियों पर प्रतिबंध – इसके अलावा आगे बयान में कहा गया कि अमेरिका मिसाइल प्रतिबंध कानूनों के तहत चीन की तीन कंपनियों और एक व्यक्ति और एक पाकिस्तानी संस्था पर बैलिस्टिक मिसाइल बनाने को लेकर प्रतिबंध लगा रहा है। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने आगे कहा कि अमेरिका प्रोलिफरेशन और संबंधित खरीद गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगा, चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों। मिलर ने आगे कहा, ‘ये प्रतिबंध इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि इन संस्थाओं और व्यक्तियों ने जानबूझकर मिसाइल टेक्नोलॉजी को ट्रांसफर किया, जिन पर रोक लगी है।’
अमेरिकी प्रतिबंधों से भड़का चीन – अमेरिका ने पहले भी चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया था। इन संस्थाओं ने पाकिस्तान के लंबी दूरी के मिसाइल प्रोग्राम समेत बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से जुड़ी चीजों की सप्लाई की थी। जिन संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया गया था उसमें बेलारूस का मिन्स्क व्हील ट्रैक्टर प्लांट शामिल है। इस कंपनी पर आरोप है कि उसने बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए विशेष वाहन चेसिस की आपूर्ति की है। कथित तौर पर इन वाहनों पर मिसाइल को लोड किया जा सकता है। अमेरिका में चीन के दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने कहा, ‘चीन एकतरफा लगाए प्रतिबंधों का विरोध करता है। इनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई कानूनी आधार नहीं है’