Monday , December 22 2025 10:22 PM
Home / News / पाक का लादेन के सूत्रधार डॉक्टर की रिहाई से इंकार, कहा- अमरीका से कोई डील नहीं

पाक का लादेन के सूत्रधार डॉक्टर की रिहाई से इंकार, कहा- अमरीका से कोई डील नहीं


इस्लामाबादः आतंकी ओसामा बिन लादेन के सूत्रधार सजायाफ्ता डॉक्टर शकील अफरीदी को लेकर पाकिस्तान ने गुरुवार को सफाई देते हुए कहा कि उसकी रिहाई को लेकर अमरीका के साथ उसने कोई डील नहीं की है। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने गुरुवार को सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि अफरीदी को अमरीका को सौंपे जाने की खबरें अफवाह हैं।
बता दें कि डॉक्टर शकील अहमद ही वह शख्स हैं, जिन्होंने ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में अमरीकी इंटेलीजेंस एजेंसी सीआईए की मदद की थी। 2 मई 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद अमेरिका द्वारा की गई रेड में आतंकी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद ही डॉक्टर शकील अफरीदी को गिरफ्तार कर लिया था। अमरीका ने पाकिस्तान से अफरीदी को रिहा करने की मांग की है।

शुरुआत में अफरीदी पर CIAके लिए लादने की उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए नकली टीकाकरण अभियान आयोजित करने का आरोप लगा था, लेकिन बाद में उन्हें आतंकियों से संबंध होने के आरोप में 33 साल कैद की सजा सुनाई गई थी, हालांकि बाद में उनकी सजा 23 साल कर दी गई थी। पिछले हफ्ते उन्हें पेशावर जेल से रावलपिंडी स्थित जेल में ट्रांसफर किया गया था। इसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थी। यहां तक भी कहा जा रहा था कि अमरीकी खुफिया एजैंसी डॉक्टर अफरीदी को रिहा कराने के लिए जेल तोड़ भी सकती हैं।