
पाकिस्तान की वायुसेना ने अपने चीनी फाइटर जेट जेएफ-17 थंडर को परमाणु बम से लैस कर दिया है। इस विमान में हत्फ VIII राड मिसाइल लगाई गई है। राड एक हवा से लॉन्च की जाने वाली क्रूज मिसाइल है जिसमें परमाणु बम को फिट किया जा सकता है। अब तक पाकिस्तानी वायुसेना मिराज IIIR का इस्तेमाल करती थी। पाकिस्तानी वायुसेना के पास अमेरिका के बहुचर्चित एफ-16 फाइटर जेट हैं। इसके जरिए परमाणु बम दागा जा सकता है लेकिन अमेरिका ने उसके इस्तेमाल पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तानी मिराज जहां रिटायर हो रहे हैं, वहीं चीन से हाल ही मिला JF-10CE काफी नया है। ऐसे में पाकिस्तान के पास केवल जेएफ-17 ही विकल्प बचता है। आइए समझते हैं कि राड परमाणु मिसाइल से लैस जेएफ-17 भारत के लिए कितना बड़ा खतरा है।
भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल रिटायर अनिल चोपड़ा के मुताबिक जेएफ-17 और राड मिसाइल दोनों को ही पाकिस्तान थंडर नाम से बुलाता है। हत्फ VIII या राड थंडर मिसाइल एक सबसोनिक हवा से दागे जाने वाली क्रूज मिसाइल है जो साल 2012 से ही सेवा में है। यह मिसाइल 4.85 मीटर लंबी और इसका वजन 1,100 किलोग्राम है। इसकी मारक क्षमता 350 से लेकर 550 किमी है। उन्होंने बताया कि इस मिसाइल में 450 किलोग्राम का वारहेड लगाया जा सकता है। यह परंपरागत हो सकता है या परमाणु। इस मिसाइल के विस्फोट से 5 से 12 किलोटन टीएनटी के बराबर तबाही आती है।
पाकिस्तानी राड मिसाइल कितनी ताकतवर – अनिल चोपड़ा के मुताबिक पाकिस्तान इस राड मिसाइल को खुद ही बनाने का दावा करता है लेकिन उसे तकनीक चोरी छिपे चीन से मिली हैं। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि यह मिसाइल बहुत तेजी से अपना रास्ता बदलने में माहिर है। इस मिसाइल को साल 2007 से 2016 के बीच में बनाया गया था। इस मिसाइल को कमांड एंड कंट्रोल, रेडॉर, सरफेस टु एयर मिसाइल लांचर, बलिस्टिक मिसाइल लांचर और दुश्मन के नौसैनिक अड्डों पर खड़े युद्धपोत जैसे हाई वैल्यू टारगेट को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। राड मिसाइल का नया संस्करण 600 किमी तक है।
Home / News / परमाणु बम से लैस हुआ पाकिस्तान का चीनी फाइटर जेट JF-17, भारत के लिए कितना खतरा? विशेषज्ञ से समझें
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website