
मियां मोहम्मद मंशा को उनके कारोबार और अमीरी की वजह से ‘पाकिस्तान का मुकेश अंबानी’ कहा जाता है। पाकिस्तान के बड़े कारोबारियों में शुमार मियां मंशा 1941 में भारत में पैदा हुए थे लेकिन 1947 में देश के विभाजन के बाद उनके परिवार ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया। छह साल की उम्र में वह पाकिस्तान गए। आज वह पाकिस्तान में अपना विशाल व्यापारिक साम्राज्य खड़ा करने के साथ-साथ परोपकारी कामों के लिए जाने जाते हैं। मोहम्मद मंशा को पाकिस्तान का पहला अरबपति बनने का सम्मान हासिल है। पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल और आर्थिक संकट के बीच मियां मोहम्मद मंशा ने ये कमाल करके दिखाया। इस समय वह अरबपति शाहिद खान के बाद दूसरे सबसे अमीर पाकिस्तानी हैं।
मोहम्मद मंशा की कंपनियां कई तरह के व्यवसायों में शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मियां मोहम्मद मंशा की कुल संपत्ति करीब 5 अरब डॉलर है और वह काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। मंशा के पास मर्सिडीज ई-क्लास, जगुआर कन्वर्टिबल, पोर्श, बीएमडब्ल्यू 750, रेंज रोवर और वोक्सवैगन जैसी महंगी कारों का कलेक्शन है। उनका घर और रहन-सहन भी बेहद शाही है। मोहम्मद मंशा ने 1970 में नाज सैगोल से शादी की थी। उनके तीन बच्चे- हसन, रजा और उमैर हैं।
पाकिस्तान जाकर शुरू की टेक्सटाइल मिलें – मोहम्मद मंशा के पिता भी भारत में बड़े कारोबारियों में शामिल थे। विभाजन के बाद इनके परिवार ने पाकिस्तान जाने के बाद निशात टेक्सटाइल्स मिल्स शुरू की। पिता के बाद मोहम्मद मंशा ने कारोबार को संभाला। निशात ग्रुप पाकिस्तान में सूती कपड़ों का सबसे बड़ा निर्यातक और पाकिस्तान में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली कंपनी है। कपास व्यवसाय के अलावा, बिजली परियोजनाओं, सीमेंट, बीमा व्यवसाय, बैंकों में भी निशात ग्रुप की हिस्सेदारी है।
मियां मोहम्मद मंशा पाकिस्तान में बिजनेसमैन के साथ-साथ अपने दानी व्यहवार के लिए भी जाने जाते हैं। कुछ समय पहले प्रधानमंत्री बाढ़ राहत कोष के लिए करीब 69 लाख रुपए दान कर वह चर्चा में आए थे। मियां मोहम्मद मंशा को साल 2004 में उस समय के पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने सितारा-ए-इम्तियाज पुरस्कार से सम्मानित किया था।
Home / News / पाकिस्तान के पहले अरबपति मियां मोहम्मद मंशा, कहा जाता है ‘पाकिस्तान का मुकेश अंबानी’, भारत में हुआ था जन्म
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website