पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) में भाग लेने के लिए बीते सप्ताहंत सऊदी अरब पहुंचे थे। डब्ल्यूईएफ की वैश्विक सहयोग, विकास और ऊर्जा पर विशेष बैठक 28 और 29 अप्रैल को रियाद में हुई। इस बैठक में शिरकत के साथ-साथ शरीफ ने कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं लेकिन पाकिस्तान के लोगों ने इसे सऊदी से मदद हासिल करने के लिए की गई यात्रा कहा है। वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में शहबाज के पहुंचने पर पाकिस्तानी यूट्यूबर सुहेब चौधरी ने आम लोगों से बात की तो पब्लिक आपस में ही भिड़ गई। पाकिस्तानियों ने शायराना अंदाज में यहां तक कह दिया कि शहबाज कटोरा लेकर सऊदी गए हैं।
सुहेब से बात करते हुए एडवोकेट जव्वाद और रिसर्च स्कॉलर कय्यूम आपस में भिड़ गए। कय्यूम ने कहा कि ट्रेड की बात शहबाज शरीफ को करनी चाहिए, अगर पुरानी बातें ही होती रहेंगी तो फिर चीजें ठीक नहीं होगी। हमें अब मदद मांगने का काम बंद कर देना चाहिए। इस पर जव्वाद ने कहा कि ऐसे ना बात करें, जैसे हम कोई बहुत तरक्की किए हुए देश हों। हमें अपनी आर्थिक हालत को देखना चाहिए कि हम किस हालात में हैं। मुल्क की जो हालत है, उसमें कोई ट्रेड नहीं बल्कि मदद ही मांगी जाएगी।
Home / News / पाकिस्तान के हाथ खुले हैं, हमें कुछ दें…सऊदी अरब में ‘कटोरा’ लेकर पहुंचे पीएम शहबाज, आपस में भिड़ गए पाकिस्तानी