Thursday , August 7 2025 2:58 AM
Home / Entertainment / पामेला ने 18 लाख डॉलर में खरीदा था घर, अब देंगी लीज पर, कीमत

पामेला ने 18 लाख डॉलर में खरीदा था घर, अब देंगी लीज पर, कीमत


लॉस एंजिलस। अभिनेत्री पामेला एंडरसन मालिबु स्थित अपने घर को लीज पर देना चाहती हैं। इसे वह गर्मियों के महीनों के लिए 70,000 डॉलर की कीमत पर या लंबी अवधि की लीज के लिए 40,000 डॉलर की कीमत पर देंगी।

‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के अनुसार, एंडरसन इन दिनों यूरोप में रह रही हैं और वह अपने इस घर को लीज पर देना चाहती हैं।

पामेला के इस घर में पांच बेडरूम और एक आउटडोर स्विमिंग पूल है।

इस घर में अलग से एक गेस्ट हाउस भी है। यहां से प्रशांत महासागर का खूबसूरत दृश्य भी दिखाई देता है। इस घर के पास एक गोल्फ कोर्स भी है।
एंडरसन ने इसे 2008 में 18 लाख डॉलर में खरीदा था।