Thursday , June 1 2023 5:53 PM
Home / Lifestyle / बच्चे चाहकर भी नहीं कह पाते पेरेंट्स से ये बातें

बच्चे चाहकर भी नहीं कह पाते पेरेंट्स से ये बातें

10
वैसे तो बच्चे अपने दिल की हर बात अपने पेरेंट्स से कहते है लेकिन उनकी जिदंगी की कुछ बातें एेसी होती है जिनको वह चाह कर भी अपने पेरेंट्स को बता नहीं पाते। फिर चाहें वह अपने पेरेंट्स के जीतने मर्जी करीब क्यों ना हो। अाज हम अापको कुछ एेसी ही बाते बता रहे, जिनको बच्चे अपने माता-पिता से कहना तो चाहते है लेकिन किसी डर के कारण कह नहीं पाते।

1. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं

बेटा हो या बेटी, वह अक्सर अपने माता-पिता को ये बात नहीं कह पाते कि वह अापसे कितना प्यार करते है।

2. आप नौकरी छोड़ आराम करो

जब पापा काम से थके घर अाते है तो बच्चे के दिल से अावाज निकलती है कि पापा अाप नौकरी छोड़ दों लेकिन यह बात जुबान पर नहीं अाती ।

3. मैं फेल हो गया हूं

बच्चे अक्सर अपने पेरेंट्स से अपने फेल होने के बारे में नहीं कह पाते। उनको फेल होने का गम नहीं बल्कि मम्मा-पापा को बताया कैसे जाएं , यह डर लगा रहता है।

4. उदास होने पर ना कह पाना

प्यार में धोखा होने पर मन उदास होता है। ऐसे में दिल करता है कि किसी से बात करके मन हल्का किया जाएं। ऐसे में पेरेंट्स से वह चाह कर भी कुछ नहीं कह पाते ।

5. गर्लफ्रेंड या ब्वायफ्रैंड के साथ होना

बच्चे जब घर अपनी किसी गर्लफ्रेंड या ब्वायफ्रैंड से मिलकर लेट अाते है तो माता-पिता का गुस्सा देखकर डर जाते है और उनको सच बात नहीं कह पाते ।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This