Wednesday , October 15 2025 8:36 AM
Home / Entertainment / पिंक ड्रेस में बार्बी की तरह दिखीं पेरिस हिल्टन

पिंक ड्रेस में बार्बी की तरह दिखीं पेरिस हिल्टन

लुक की बात करें तो इस दौरान पेरिस रफ्लस और फ्लटर स्लीवस वाली पिंक कलर की ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लगीं। डीप नेक ड्रेस में एक्ट्रेस के क्लीवेज साफ नजर आए।
चेहरे पर शेड्स और मैसी बन से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया और कैमरे के सामने जबरदस्त पोज देती दिखीं। ओवरऑल लुक में एक्ट्रेस की ब्यूटी देखते ही बन रही है।
वहीं, एक तस्वीर में पेरिस अपने पति कार्टर रेम संग भी पोज देती नजर आ रही हैं। कार्टर अपनी वाइफ के माथे पर किस करते हुए प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें, पेरिस हिल्टन ने 11 नवंबर, 2021 में बॉयफ्रेंड कार्टर रेम संग शादी रचाई थी। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं।