Sunday , April 20 2025 5:12 PM
Home / Entertainment / पेरिस ह‍िल्‍टन का घर कैलिफोर्निया की आग में तबाह, जंगल की लपटों से 21 सेलेब्‍स बेघर! शहर छोड़कर भाग रहे स्टार्स

पेरिस ह‍िल्‍टन का घर कैलिफोर्निया की आग में तबाह, जंगल की लपटों से 21 सेलेब्‍स बेघर! शहर छोड़कर भाग रहे स्टार्स


कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भयंकर आग ने कई हॉलीवुड सेलेब्स के घर उजाड़ दिए हैं। भयंकर आग पर अब तक काबू नहीं किया जा सका है। धीरे-धीरे तेज हवा से ये बढ़ती ही जा रही है। दर्जनभर सेलेब्स ने अपना घर खो दिया है और दूसरी जगहों के लिए रवाना हो गए हैं। आइए बताते हैं।
लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स में भयानक आग लग गई है। कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी इस आग ने कई हॉलीवुड सेलेब्स को अपना छोड़ने पर मजबूर कर दिया। कैलिफ़ोर्निया में तेज हवा के चलते इस आग ने विकराल रूप ले लिया है। इसमे कई घर तबाह हो गए हैं, सड़कें खत्म हो रही हैं, जिससे हजारों लोग भाग गए हैं। बुधवार को भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पैसिफिक पैलिसेड्स के किनारे एक पहाड़ी एरिया है जो सेलिब्रिटीज के घरों से भरा हुआ है और काफी पॉपुलर भी है। इसमें भयानक आग फैलने के चलते दर्जनभर सेलेब्स अपना घर खो चुके हैं।
आग इतनी बुरी तरह फैली हुई है कि लोग अपने सामानों की परवाह किए बिना केवल खुदको बचाकर भाग रहे हैं। वे अपनी गाड़ियों को छोड़कर पैदल ही भाग गए तो कुछ सूटकेस लेकर गए। हैमिल ने मंगलवार रात एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘आखिरी मिनट में मालिबू को निकाला गया। जैसे ही हम पैसिफिक हाइवे के पास पहुंचे, सड़क के दोनों ओर आग लग गईं।’ जेमी ली कर्टिस ने इंस्टाग्राम पर कहा कि उनका परिवार सुरक्षित है, लेकिन ये भी कहा कि आस-पड़ोस के घरों में आग लग गई है।