Friday , August 8 2025 1:16 PM
Home / News / दिमाग का पुर्जा-पुर्जा दिखाया… दुनिया की सबसे शक्तिशाली MRI स्‍कैन मशीन से मिली इंसानी ब्रेन की पहली साफ तस्वीर

दिमाग का पुर्जा-पुर्जा दिखाया… दुनिया की सबसे शक्तिशाली MRI स्‍कैन मशीन से मिली इंसानी ब्रेन की पहली साफ तस्वीर


दुनिया के सबसे शक्तिशाली एमआरआई स्कैनर ने इंसानी दिमाग की बेहद साफ तस्वीरें ली हैं, जो सटीकता का एक नया स्तर पेश करती हैं। इन तस्वीरों के आने से मेडिकल एक्सपर्ट दिमाग के रहस्य और बीमारियों के बारे में ज्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। फ्रांस के परमाणु ऊर्जा आयोग (सीईए) के शोधकर्ताओं ने पहली बार 2021 में कद्दू को स्कैन करने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल किया था। इसके तीन साल बाद अब स्वास्थ्य अधिकारियों ने मशीन को मनुष्यों को स्कैन करने के लिए हरी झंडी दी है और इंसानी दिमाग की तस्वीरें ली हैं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में करीब 20 स्वस्थ लोगों ने एमआरआई (मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग) मशीन से स्कैन कराया। इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे वैज्ञानिक अलेक्जेंड्रे विग्नॉड ने कहा कि हमने सीईए में सटीकता का ऐसा स्तर देखा है जो पहले कभी नहीं देखा गया। स्कैनर की ओर से बनाया गया चुंबकीय क्षेत्र 11.7 टेस्ला है, जो माप की एक इकाई है। इसका नाम आविष्कारक निकोला टेस्ला के नाम पर रखा गया था।
दूसरी एमआरआई मशीनों से 10 गुना बेहतर – यह शक्ति मशीन को आमतौर पर अस्पतालों में उपयोग किए जाने वाले एमआरआई की तुलना में 10 गुना अधिक सटीकता के साथ छवियों को स्कैन करती है। अस्पतालों में इस्तेमाल की जाने वाली मशीने आमतौर पर तीन टेस्ला से अधिक नहीं होती है। विग्नॉड ने कंप्यूटर स्क्रीन पर इसेल्ट नाम के इस शक्तिशाली स्कैनर से ली गई छवियों की तुलना सामान्य एमआरआई से ली गई तस्वीरें से की है। उन्होंने कहा कि इस मशीन से हम सेरेब्रल कॉर्टेक्स को पोषण देने वाले छोटे सेरिबैलम के विवरण देख सकते हैं जो अब तक लगभग अदृश्य थे।