वॉशिंगटनः राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अमरीका के अलग-अलग शहरों में दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच एख खबर सामने अाई है कि सैन फ्रांसिस्को से मेक्सिको के पुएर्ता वालार्टा जा रही एक फ्लाइट में दो लोगों के बीच नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक आ गई और आखिर में पायलट को लड़ाई सुलझानी पड़ी।
दिमाग ठंडा रखने की सलाह
खबर के मुताबिक, इस हाथापाई का वीडियो फ्लाइट में ही मौजूद जॉन बॉर नाम के एक अन्य पैसेंजर ने रिकॉर्ड कर यू-ट्यूब पर पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्थिति बिगड़ने पर पायलट बीच-बचाव करवाता है। पायलट दोनों पैसेंजर्स को अपना दिमाग ठंडा रखने की सलाह देता है और प्लेन में राजनीति पर चर्चा करने से रोकता है। पायलट ने कहा ‘मैं समझता हूं कि हर व्यक्ति की अपनी सोच है, यह ठीक है। अगर आप उसका समर्थन करते हैं तो अच्छा है। अगर नहीं करते, तो भी मैं समझता हूं। हम लोग इस पुएर्ता वालार्टा अच्छा टाइम बिताने के लिए जा रहे हैं।’