Monday , August 4 2025 7:12 AM
Home / Entertainment / वंडर वुमेन 2 का निर्देशन करेंगी पैटी जेनकिंस

वंडर वुमेन 2 का निर्देशन करेंगी पैटी जेनकिंस


निर्देशक पैटी जेनकिंस वंडर वुमेन की सीक्वल की तैयारी में है और इसके निर्देशन को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है। वेबसाइट एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, जेनकिंस ने वार्नर ब्रदर्स के साथ बातचीत के बाद इसके सीक्वल के निर्देशन को लेकर करार कर सकती है।हालांकि, अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। वंडर वुमेन के सुपरहिट होने के बाद इसके सीक्वल को लेकर जेनकिंस मेहनताने को लेकर बातचीत कर रही है। वंडर वुमेन 2 दिसंबर 2019 में रिलीज हो सकती है।