Sunday , August 3 2025 4:04 AM
Home / Entertainment / Bollywood / पायल मलिक ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, काली माता के गेटअप में दिखने के बाद हुआ था विवाद, बोलीं- गलती का एहसास है

पायल मलिक ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, काली माता के गेटअप में दिखने के बाद हुआ था विवाद, बोलीं- गलती का एहसास है

यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने मां काली का रूप धारण करने पर माफी मांगी है। शिवसेना हिंद ने इस पर आपत्ति जताई थी। पायल ने पटियाला के काली माता मंदिर में जाकर माफी मांगी।
यूट्यूबर अरमान मलिक को ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में उनकी दोनों पत्नियों के साथ देखा गया था। वह अक्सर अपने व्लॉग के कारण सुर्खियां बटोरते हैं और कई बार विवादों में आ जाते हैं। उनक पहली पत्नी पायल मलिक ने तो अब माफी भी मांगी है क्योंकि उन्होंने मां काली का वेश बनाया था और इससे शिवसेना हिंद भड़क गई थी।
पायल मलिक ने पटिलाया में बने काली माता के मंदिर में पहुंचकर माफी मांगी। क्योंकि शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने कहा था कि यूट्यूबर की पत्नी के उस हरकत से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं। नजीतन 20 जुलाई को पायल पटियाला पहुंचीं और वहां के काली मांता मंदिर में माफी मांगी। कहा कि उनका किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था। और अब वह आगे कभी ऐसी गलती नहीं करेंगी। इतना ही नहीं, उनके पति अरमान भी शिव सागर महाकाली पहुंचे जो कि खरड़ में स्थित है। वहां उन्होंने भी माफी मांगी।