
संयुक्त राष्ट्रः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच ऐतिहासिक शिखर वार्ता से एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि शांति और कोरियाई प्रायद्वीप के सत्यापन योग्य परमाणु निरस्त्रीकरण बैठक का साफ एवं साझा लक्ष्य बने रहने चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने उम्मीद जताई कि इस समय जारी कूटनीतिक प्रक्रियाएं उत्तर कोरिया में मानवाधिकार के मुद्दों पर प्रगति का रास्ता साफ करेंगे। उन्होंने शिखर वार्ता को ‘‘अच्छी खबर’’ बताते हुए कहा, ‘‘मैं वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के लिए आशाजनक घटनाक्रम को लेकर कुछ कहना चाहता हूं। सिंगापुर में कुछ घंटों में जो होगा उसपर दुनिया की गहरी नजर है। मैं एक कूटनीतिक हल की तरफ बढऩे के लिए डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कोरिया (उत्तर कोरिया) और अमेरिका के नेताओं की सराहना करता हूं।’’
गुतारेस ने कहा कि दोनों देशों के बीच बैठक के साथ उतार चढ़ाव, असहमति के पल और कठिन बातचीत निश्चित है। उन्होंने दोनों नेताओं की उस खतरनाक चक्र को तोडऩे के लिए भी सराहना कि जिसके कारण पिछले साल चिंताजनक माहौल पैदा हुआ था। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने कहा, ‘‘शांति और सत्यापन योग्य परमाणु निरस्त्रीकरण साफ एवं साझा लक्ष्य बने रहने चाहिए। जैसे कि मैंने पिछले महीने दोनों नेताओं को पत्र में लिखा था, आगे के रास्ते में सहयोग, समझौता और एक समान मकसद की जरूरत होगी।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website