बीजिंग: आमतौर पर व्यक्ति के शरीर में दो किडनियां होती है । लेकिन चीन में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है । शायद आपको इस बात पर यकीन ना हो लेकिन ये बात सच है। चीन के गिजहाओं प्रांत में रहने वाले वांग काएलियान(28) नाम के शख्स के पेट में 4 किडनियां मिली हैं । दरअसल वांग को ये बात तब पता चली जब उसके पेट में काफी तेज दर्द होने लगा और उसे चलने फिरने में भी परेशानी होने लगी ।
बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों की जांच में जो नतीजा सामने आया वो वाकई हैरान कर देने वाला था । वांग के पेट में 4 किडनियां थी जिसमें से एक में इन्फेक्शन होने के कारण उसके पेट में दर्द होना शुरु हो गया था। डॉक्टरों को सर्जरी कर उसकी इन्फेक्टेड किडनी को रिमूव करना पड़ा । डॉक्टरों का कहना है कि वांग की हालत में अब तेजी से सुधार हो रहा है । आश्चर्य की बात यह है कि वांग को अब तक इन दो अतिरिक्त किडनी की वजह से कोई समस्या ही पैदा नहीं हुई । ऊधर वांग की फैमिली का कहना है कि वांग बचपन से ही काफी ऊर्जावान और स्वस्थ था और उसके शरीर में इन अतिरिक्त किडनियों की बात अब सामने आई है।