Monday , December 22 2025 11:18 AM
Home / News / पेंटागन ने सेलफोन के इस्तेमाल पर लगाए नए प्रतिबंध

पेंटागन ने सेलफोन के इस्तेमाल पर लगाए नए प्रतिबंध


वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा विभाग ने गोपनीय जानकारियों पर चर्चा और उसके प्रसंस्करण के लिए पेंटागन में निधारित क्षेत्र में सेलफोन के साथ ही कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध लगाने वाली एक नई नीति पेश की है। मंगलवार को पेंटागन की तरफ से जारी एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हालांकि पेंटागन ने मुद्दे पर महीने भर चली समीक्षा के बाद इमारत में सेलफोन लाने की इजाजत जारी रखी है। उपरक्षा मंत्री पैट्रिक शानाहान द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन में जानकारी दी गई है कि सेलफोन का इस्तेमाल सामान्य क्षेत्रों और अन्य पेंटागन कार्यालय, जहां गोपनीय जानकारियां मौजूद नहीं हैं, वहां कर सकते हैं।

बयान में स्पष्ट किया गया है कि जहां भी संवेदनशील सामग्री पर चर्चा की जाती है, वहां रोजाना की तरह फोन को इमारत के बाहर बने सुरक्षित जगहों पर छोडऩा होगा। ये नए नियम तुरंत प्रभावी होंगे और छह महीनों के भीतर पूरे तरीके से लागू कर दिए जाएंगे। यह नियम रक्षा विभाग के कार्मिक, ठेकेदारों और आगंतुकों वाली जगहों पर लागू होंगे। इसमें लैपटॉप, टैबलेट, सेल फोन, स्मार्ट घडिय़ां, और अन्य डिवाइस शामिल हैं।