दुनिया भर के पर्यटकों के लिए स्पेन एक बहुत ही शानदार जगह है। यूरोप से लेकर अमेरिका तक के लोग यहां पर छुट्टियों का आनंद लेने पहुंचते हैं। पर्यटक जहां होंगे वहां मौज मस्ती तो करेंगे ही लेकिन स्पेन में पर्यटकों का ऐसी अजीब हरकत कर रहे हैं, जिसके बाद प्रशासन को चेतावनी जारी करनी पड़ गई है। यहां एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया जो देखते ही देखते ट्रेंड बन गया है। स्पेन के कैला रत्जादा में फिल्माए गए इस वीडियो एक शराबी व्यक्ति अपने कपड़े उतारता है और फिर नग्न अवस्था में ही बालकनी से होते हुए छत पर चढ़ जाता है। इस बालकनिंग स्टंट (बालकनी पर स्टंटबाजी) को अब बड़ी संख्या में किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों की नाराजगी के बाद प्रशासन ने इस पर रोक लगाने का फैसला किया है।
ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन में छुट्टी मनाने वाले इसे अपने फोन पर फिल्माते हैं और सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। स्थानीय निवासियों ने इस चलन पर चिंता जाहिर की है कि मजा समझे जाना वाली बालकनिंग जानलेवा हो सकती है। इससे गंभीर चोटें और यहां तक कि मौत भी हो चुकी है। हाल ही में वायरल हुए फुटेज में एक नग्न व्यक्ति रेलिंग पर अपना पैर घुमाते हुए बालकनी से उतरता है।
शराब के नशे में स्टंटबाजी – वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोस्त उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टंट करने वाला शख्स जर्मन नागरिकों के समूह का हिस्सा था और सभी शराब के नशे में थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तरह के व्यवहार को रोकने के लिए सख्त नियम बनाने की मांग की है। इसी महीने 8 मई को स्पेन में एक पर्यटक के बालकनी से गिरने के चलते मौत हो गई थी। जर्मन आउटलेट बिल्ड के अनुसार, 24 वर्षीय जर्मन व्यक्ति पार्टी से लौटा तो बिल्डिंग का गेट बंद हो चुका था। युवक अपने कमरे तक पहुंचने के लिए इमारत पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था, तभी वह गिर गया और उसकी मौत हो गई।
Home / News / बालकनी पर कर रहे न्यूड स्टंटबाजी, पर्यटकों की अजीब हरकत से परेशान हुआ यह देश, जारी करनी पड़ी चेतावनी