Friday , January 16 2026 2:30 AM
Home / News / 23 साल की ‘मोटी’ लड़की से लोग हुए ‘शर्मिंदा’, ब्यूटी पेजेंट विनर ने ट्रोल करने वालों को यूं मारा मुंह पर तमाचा

23 साल की ‘मोटी’ लड़की से लोग हुए ‘शर्मिंदा’, ब्यूटी पेजेंट विनर ने ट्रोल करने वालों को यूं मारा मुंह पर तमाचा


क्या आप प्लस साइज मिस अलबामा 2024 बनी सारा मिलिकेन को जानते हैं? ये मॉडल ब्यूटी पेजेंट तो जीत गई हैं, पर अब उन्हें मोटापे के कारण ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में अब हसीना ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
कहने को तो बाहरी से ज्यादा अंदरूनी खूबसूरती मायने रखती है, लेकिन सभी ने अपने-अपने हिसाब से खूबसूरती के पैरामीटर सेट कर रखे हैं। किसी को परफेक्ट फिगर पसंद है, तो किसी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन फिर भी क्या आपने कभी किसी हैवी वेट वाली महिला को सुंदर कहा है? या उसे ब्यूटी पेजेंट की विनर के रूप में सोचा है?
शायद नहीं, पर अब प्लस साइज भी एक नया फैशन स्टेटमेंट बन गया है। न सिर्फ ऐसी महिलाओं के लिए स्टाइलिश कपड़ों की भरमार हो गई है, बल्कि कई सारे ब्यूटी पेजेंट भी होते हैं। अब हाल ही में अमेरिका में हुआ एक ऐसा ही ब्यूटी पेजेंट चर्चा में आ गया है। जिसकी विनर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर पड़ रहा है।
दरअसल, हम प्लस साइज मिस अलबामा 2024 बनी मॉडल सारा मिलिकेन की बात कर रहे हैं। 23 साल की इस मॉडल ने खिताब तो अपने नाम कर लिया पर अब उन्हें मोटापे के चलते ट्रोल किया जा रहा है। जिस पर हसीना ने करारा जवाब देकर सबके मुंह पर तमाचा मारा है।
पहले सारा के बारे में जानिए – सारा अलबामा की एटमोर सिटी से हैं। 2024 में नेशनल अमेरिकन मिस प्रोग्राम में मेमोरियल डे कॉम्पिटिशन जीतने से पहले वह दो बार इसमें हिस्सा ले चुकी हैं। सबसे पहले उन्होंने 15 साल की उम्र में जूनियर टीन ग्रुप में भाग लिया और फिर 16 साल की होने पर दोबारा ट्राई किया। लेकिन, दोनों बार वह असफल रहीं।
सारा न सिर्फ प्रेसिडेंट सर्विस अवॉर्ड जीत चुकी हैं, वह गर्ल्स गॉट्टा ग्लो पॉडकास्ट की होस्ट भी हैं। 2020 में उन्होंने अपनी ऑर्गेनाइजेशन ‘द बडी सिस्टम’ की स्थापना की, जो लोगों के बीच दोस्ती को बढ़ावा देता है।
​वजन का मजाक बना रहे लोग – सारा के प्लस साइज मिस अलबामा बनने के बाद से ही उन्हें लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक का कहना है कि सारा की जीत अनहेल्दी लाइफस्टाइल को प्रमोट करती है, तो किसी ने उन्हें अपने शहर की शर्मिंदगी ही बता दिया। ​कुछ लोग तो उनकी खूबसूरती पर भी सवाल उठा रहा है। एक ने लिखा, “सारा की जीत यंग लड़कियों के मुंह पर तमाचा है, जो खुद को फिट रखती हैं। वह मोटी और अनहेल्दी हैं।”
​सारा ने कही ये बात – सारा ने ट्रोल्स को उनकी फैट शेमिंग करने पर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि लोग जो भी कुछ ऑनलाइन लिखते हैं, वो दूसरे पर गहरा प्रभाव छोड़ता है। इसलिए वह बस 5 मिनट तक नेगेटिव कमेंट का असर खुद पर होने देती हैं। जिसके बाद वह अपना समय इन्हें पढ़कर बर्बाद नहीं करतीं। वह कहती हैं, “अभी मेरे हालात बिगड़े नहीं है, लेकिन कई लोग ट्रोलिंग से परेशान होकर गलत कदम भी उठा लेते हैं।”
खुद छुपने की जगह लड़ने का किया फैसला – सारा मानती हैं कि उनके बारे में जो बातें कही गईं, वो काफी शर्मनाक है। अब यूं तो उनके लिए आसान बात होती कि वह हार मानती और अपना चेहरा छुपा लेतीं। यही नहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बंद कर वह अपना टाइटल ही वापस कर देती। लेकिन, उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने की ठानी है। अब वह उन पर सवाल उठाने वाले लोगों को साबित करेंगी कि क्यों प्लस साइज महिलाएं भी ब्यूटी पेजेंट की विनर बन सकती हैं।
ऐसे में किसी को भी अपने सपनों को पीछे छोड़ने की बजाए उन्हें पूरा करने की ओर कदम उठाने चाहिए।
​दोबारा नहीं बीच में छोड़ेंगी अपना सपना​ – सारा कहती हैं, “किसी ने मेरे बारे में इतना कुछ कहा था कि मैंने 6 साल तक अपने इस सपने को पीछे छोड़ दिया था पर अब नहीं।” ऐसे में वह अब उन्हें उल्टा-सीधा कहने वालों को दिखाना चाहती हैं कि कैसे वह अपना सिर गर्व से ऊंचा करके अपने सपनों को पूरा करेंगी।