Friday , January 16 2026 2:10 AM
Home / News / पेरू के नए राष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार से लड़ने का किया वादा

पेरू के नए राष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार से लड़ने का किया वादा


लीमा: पेरू के नए राष्ट्रपति मार्टिन विजकार्रा ने देश के लोगों से राजनीतिक संकट को पीछे छोड़ एकजुट होने की अपील करते हुए वादा किया कि उनकी सरकार पूरी दृढ़ता के साथ भ्रष्टाचार का मुकाबला करेगी।

विजकार्रा ने अपने पूर्ववर्ती के घोटाले में फंसने के कारण इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति का पद संभाला है। विजकार्रा ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद विपक्ष के नियंत्रण वाली कांग्रेस के समक्ष कहा कि वह पूर्ण रूप से नई कैबिनेट का गठन करेंगे और सरकार की कोई भी शाखा एक-दूसरे को खत्म करने का प्रयास नहीं करेगी। विजकार्रा इससे पहले पेरू के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा कनाडा में राजदूत रहे हैं। भ्रष्टाचार के एक मामले में फंसने के बाद महाभियोग से बचने के लिए पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो पाबलो कुजिंस्की ने इस्तीफा दे दिया था।