
रियो डि जेनेरो: ओलिंपिक युग के सबसे सफल खिलाड़ी अमरीका के माइकल फेल्प्स ने रियो में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी करने के साथ ही करियर में 21 ओलिंपिक स्वर्ण पदक हासिल करने की उपलब्धि भी दर्ज कर ली है।
अपने 5वें ओलिंपिक खेल रहे फेल्प्स को वाटर किंग कहा जाए या इस धरती का सबसे करिश्माई खिलाड़ी उनकी प्रशंसा में फिलहाल शब्द कम ही पड़ जाएंगे। इस करिश्माई खिलाड़ी ने तरणताल में अपना जलवा जारी रखते हुए तैराकी की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के बाद 4 गुणा 200 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा का स्वर्ण भी अपने नाम कर एक ही रात में दो ओलंपिक स्वर्ण जीत लिए।
फेल्प्स का रियो में यह तीसरा और कुल 21वां ओलिंपिक स्वर्ण पदक है। ओलंपिक खेलों के ऑल टाइम सफल खिलाड़ी बन गए फेल्प्स ने चार गुणा 200 मीटर फ्री स्टाइल रिले की फाइनल लेग में जीत के साथ अमेरिकी टीम की झोली में सोना डाल दिया। फेल्प्स का यह ओलिंपिक में कुल 25वां पदक है इनमें 21 स्वर्ण पदक,दो रजत और दो कांस्य शामिल हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website