
फिलीपींस में लंबे बालों को लेकर डांटने से नाराज एक पुलिसकर्मी ने अपने ही चीफ की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद प्रांतीय पुलिस चीफ की सुरक्षा में तैनात जवानों ने जबावी कार्रवाई में उसे भी ढेर कर दिया। यह घटना फिलीपींस के सुलु प्रांत की बताई जा रही है। गोली चलाने वाला पुलिसकर्मी सुलु प्रांतीय पुलिस निदेशक कर्लन माइकल बावयान जूनियर पर अपने बालों की आलोचना करने को लेकर गुस्सा था।
लंबे बालों को लेकर डांटने से था नाराज : रिपोर्ट में कहा गया कि जोलो के अस्टुरियस गांव में चौकी पर प्रांतीय पुलिस निदेशक कर्नल माइकल बावयान पृथकवास नियमों के क्रियान्वयन की नियमित जांच कर रहे थे। तभी उन्होंने पुलिस स्टाफ सार्जेंट इमरान जिलाह के लंबे बालों को देखा। बावयान ने जिलाह को उसके लंबे बालों के लिए डांटा और चले गए। बाद में वह पास के पुलिस शिविर से कैंची लेकर चौकी पर लौटे।
सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में मारा गया : जैसे ही वह जिलाह के पास गए, उसने पुलिस प्रमुख पर गोलियां चला दीं, जिनकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुलिस चीफ की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गोली मारकर आरोपी पुलिसकर्मी की हत्या कर दी। राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख जनरल गुइलेर्मो एलीआजर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website