Wednesday , October 15 2025 8:48 AM
Home / Entertainment / फीबी ने निभाई दोस्ती! ‘चैंडलर’ मैथ्यू पेरी की मौत के बाद पालतू कुत्ते को गोद लेंगी लिसा कुड्रो, करेंगी देखभाल

फीबी ने निभाई दोस्ती! ‘चैंडलर’ मैथ्यू पेरी की मौत के बाद पालतू कुत्ते को गोद लेंगी लिसा कुड्रो, करेंगी देखभाल

एक खबर सामने आ रही है कि मैथ्यू पेरी की मौत के बाद ‘फ्रेंड्स’ को-स्टार लिसा कुड्रो उनके डॉग अल्फ्रेड को गोद लेने पर विचार कर रही हैं। ये खबर पढ़ते ही एक बार फिर मैथ्यू के फैंस इमोशनल हो गए। उनका कहना है कि लिसा ने मैथ्यू संग आखिरी तक दोस्ती निभाई है।
‘I’ll be there for you…’ फेमस टीवी शो ‘फ्रेंड्स’ की ये लाइन शायद ही कभी कोई भुला सके। जो एक बार ये शो देख लेता है, उसे इसकी लत लग जाती है। कितने एपिसोड और कितने साल बीत गए, लेकिन इसका क्रेज आज भी बरकरार है। लेकिन इस सीरियल में 6 दोस्तों की कहानी का एक सिरा हमेशा के लिए अलग हो गया। मैथ्यू पेरी, जिन्होंने चैंडलर बिंग का बहुत ही प्यारा किरदार निभाया था, उनकी मौत ने सभी को झकझोर दिया। उनके गुजरने के बाद अब उनके डॉग को लिसा कुड्रो गोद लेने जा रही हैं। लिसा शो में फीबी का रोल निभाती थीं।
Matthew Perry महज 54 साल के थे। 28 अक्टूबर को लॉस एंजिल्स में घर पर हॉट टब में वो बेहोश पाए गए थे। डेली मेल के एक सूत्र के अनुसार, मैथ्यू के जाने के बाद लिसा उनके डॉग को गोद ले सकती हैं। उनका कहना है कि मैथ्यू की मौत से ‘फ्रेंड्स’ के सभी स्टार्स सदमे में हैं।