Wednesday , January 15 2025 10:52 PM
Home / News / प्लेन का इंजन खराब होने पर इस जाबाज Pilot ने एेेसे बचाई जान

प्लेन का इंजन खराब होने पर इस जाबाज Pilot ने एेेसे बचाई जान

plane-ll
जोर्जिया: आपने कई एेसे बहादुर बच्चों के किस्से सुने होंगे जो मुसीबत आने पर घबराने की बजाय उसका बड़ी चालाकी से समाधान निकाल लेते हैं । एेसा ही एक मामला जोर्जिया में सामने आया है । दरअसल यहां रहने वाली Sierra Lund(17) नाम की लड़की एक हादसे का शिकार होने से बच गई । जानकारी के मुताबिक ,student pilot Sierra Lund ने जब अकेले उड़ान भरी तो उड़ान के दौरान प्लेन का एक इंजन खराब हो गया और एेसी स्थिति में Sierra ने घबराने की बजाय बड़ी हिम्मत से काम लिया । इंजन खराब होने के बाद Sierra ने घबराने की बजाय पास पड़ते gold course के पास प्लेन की लैंडिंग कर दी और हादसे का शिकार होने से बच गई ।

ऊधर Sierra की मां ने उसके प्रशिक्षक का शुक्रिया करते हुए कहा कि उसका प्रशिक्षक एक अमेजिंग पर्सन है जिसने उसे ट्रेनिंग के दौरान एेसी मुश्किल से बाहर निकलने का रास्ता बताया था । Sierra ने हादसे के बाद अपनी फोटो भी पोस्ट की और लोग उसकी इस हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं । पुलिस ने भी Sierra की एेसी स्थिति में घबराने की बजाय हिम्मत से काम लेने पर तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *