पॉप स्टार पिंक चाहती हैं कि लोग एक-दूसरे से लड़ना बंद करें और साथ में मिलकर इस दुनिया को बदलने की दिशा में काम करें। यहां रविवार को आयोजित गाला में पिंक को पीपल्स चैंपियन ऑफ 2019 अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें यह पुरस्कार पेटा, प्लैंड पैरेंटहुड, ह्यूमन राइट्स कैम्पेन, ऑटिजम स्पीक्स, नो किड हंगरी, मेक-ए-विश फाउंडेशन सहित कई और इस तरह की चैरिटी के लिए उनके पर्याप्त सहयोग के लिए दिया गया है।
ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, गाला के मंच पर पिंक ने लोगों से ‘शालीनता, मानवता और दया’ को अपनाने की अपील की।
ट्रॉफी को स्वीकारते वक्त पिंक ने कहा, “पीपल्स चैंपियन के लिए इस अवॉर्ड का मिलना वाकई में सम्माननीय है।”
उन्होंने गाला के मंच पर कहा, “एक-दूजे संग लड़ना बंद करें। अपने दोस्तों के साथ जुड़े और इस दुनिया को बदलें।”