
मध्य रूस में स्काइडाइवरों को ले जा रहा एक विमान रविवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 22 लोगों में से 15 की मौत हो गई। चेक गणराज्य में निर्मित एल-410 विमान मास्को से लगभग 960 किलोमीटर (600 मील) पूर्व में मेन्ज़लिंस्क शहर के पास क्रैश हुआ ।
आपात स्थिति मंत्रालय ने कहा कि 7 लोगों को मलबे से जीवित निकाला गया, जिनमें से कम से कम एक गंभीर रूप से घायल मिला। दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मंत्रालय द्वारा जारी तस्वीरों में दिखाया गया है कि हादसाग्रस्त विमान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर दो भागों में टूटा हुआ है। स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जीवित बचे लोग अस्पताल में उपचाराधीन हैं ।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website