Tuesday , December 23 2025 2:04 AM
Home / News / फिनलैंड में विमान क्रैश, पायलट की मौत

फिनलैंड में विमान क्रैश, पायलट की मौत


उत्तरी फिनलैंड में कजानी शहर में एकछोटा विमान क्रैश हो जाने से उसके पायलट की मौत हो गई। आपातकालीन सेवा केंद्र की ओर से बयान में कहा गया कि रविवार को स्थानीय समयानुसार 22.47 बजे विमान के राडार से गायब हो जाने के संकेत मिले।

सेवा केंद्र को कजानी में एक नदी के समीप पायलट के टेलीफोन का संकेत मिला। दुर्घटना में पायलट की मौत हो गयी। विमान में पायलट के अलावा और कोई सवार नहीं था। बयान के मुताबिक विमान मध्य फिनलैंड में ओउलु जा रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही छह बचाव दल, चिकित्सा एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है।