Monday , December 22 2025 3:22 PM
Home / News / PM इमरान की पत्नी ने पहना बुर्का, सोशल मीडिया पर छिड़ गया विवाद

PM इमरान की पत्नी ने पहना बुर्का, सोशल मीडिया पर छिड़ गया विवाद


पेशावरः पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान ख़ान जहां देश को बदलने के दावे कर रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर उनपर ताने कसे जा रहे हैं कि वो पहले इसकी शुरूआत अपने घर से करें। इस बयान को हवा तब मिली जब उनकी पत्नी बुशरा की बुर्क़े में तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और को लेकर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई। दरअसल इमरान ख़ान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान उनकी पत्नी बुशरा भी मौजूद थी। इसमें बुशरा ने बुर्क़ा पहना हुआ था वो एेसा जिसमें उनकी सिर्फ आंखें दिख रही थीं और पूरा चेहरा ढंका हुआ था।
तस्वीर सामने आने के बाद फर्स्ट लेडी के पहनावे को लेकर लेकर कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इससे दुनिया में पाकिस्तान की महिलाओं की गलत छवि सामने आती हैं। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि कपड़ों का चुनाव बुशरा का निजी फैसला है। सोशल मीडिया पर इस मसले पर खूब विवाद हो रहा है। ट्वीटर यूजर सीमा गोस्वामी ने ट्वीट किया है, ”इमरान खान की तीसरे नंबर की पत्नी को देख ऐसा लगता है जैसे हम प्राचीन काल में वापस चले गए ।
”सैफिना इलाही ने लिखा है,”फर्स्ट लेडी बुशरा और वहां उपस्थित सभी महिलाओं ने इस वक्त में सभी ‘उदारवादियों’ को मार दिया है। ये नया पाकिस्तान है और कपड़े चुनने की महिलाओं की आजादी…। ”
आयशा एजाज़ ख़ान ने ट्वीट किया है, ”मुझे उस दिन का इंतजार है जब इमरान खान बुर्क़े में ढंकी अपनी पत्नी को लेकर किसी पश्चिमी देश में जाएंगे। मैं शर्त लगाती हूं कि ऐसा नहीं होने वाला है। ”पीयूश सिंह ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ”पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान अपनी पत्नी बुशरा बीबी ख़ान के साथ।”
वसीम अब्बास लिखते हैं, ”जब आप देश की फर्स्ट लेडी हैं तो आप जो भी करती हैं उससे हर वोटर को मतलब है, चाहे वो एक तस्वीर ही क्यों न हो…।” हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस तरह महिलाओं के कपड़ों की पुलिसिंग हो रही है। बुशरा क्या पहनें, ये उनकी मर्ज़ी होनी चाहिए।
अशोक कुमार ने ट्वीट किया है, ”क्या ये नए पाकिस्तान का चेहरा है? यह पाकिस्तान की महिलाओं को क्या संदेश देता है? हमेशा से दमित की गईं. अगर पीएम प्रगतिशील पाकिस्तान को रास्ता दिखाना चाहते हैं तो उन्हें पहले अपने घर से शुरुआत करनी होगी। ”
बगीरा कहती हैं, ”इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं. वह अपने कार्यों, नीतियों और घोषणाओं के लिए जिम्मेदार हैं। लेकिन बुशरा चुनी हुई प्रतिनिधि नहीं हैं।वो किसी भी अन्य महिला की तरह हैं, वह जो चाहती हैं वो पहन सकती हैं, चाहे वो बुर्क़ा हो या नेल पॉलिश ।’
कासिम खलिल ने ट्वीट किया है, ”हमारी फर्स्ट लेडी के हिजाब पहनने पर मुझे गर्व है और प्रधानमंत्री इमरान खान को इसमें कोई समस्या नहीं है। हम अपने घरों में भी ऐसा कर सकें इसकी प्रार्थना करें।”