Saturday , July 26 2025 3:06 AM
Home / News / कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा लेने लंदन पहुंचे पीएम मोदी, जॉनसन ने किया स्वागत

कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा लेने लंदन पहुंचे पीएम मोदी, जॉनसन ने किया स्वागत

2018 के कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री यूनाइटेड किंगडम पहुंच चुके है। लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर मंगलवार देर रात पीएम मोदी का यूनाइटेड किंगडम के विदेश मामलों के सेक्रेटरी बोरिस जॉनसन ने स्वागत किया। लंदन पहुंचे प्रधानमंत्री स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे यूनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे। इसके बाद 11 बजे (स्थानीय समय) पीएम मोदी विज्ञान और नवाचार के 5000 वर्षों पर आधारित एक प्रदर्शनी का दौरा करेंगे, जिसके बाद लिविंग ब्रिज थीम्ड रिसेप्शन में भी हिस्सा लेंगे।

दोपहर में मोदी कर्नाटक मूल के संत बासवेश्वरा की प्रतिमा पर प्रार्थना करने जाएंगे। पीएम रिसर्च लैब्स का दौरा करेंगे और एक संयुक्त भारत-यूनाइटेड किंगडम समिट फोरम में भी भाग लेंगे जिसमें दोनों देशों की सहयोगी परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी को क्वीन एलिजाबेथ के साथ बकिंघम पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेना है, जो एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे पहले केवल तीन देशों के लिए आयोजित किया गया है। शाम 5 बजे (स्थानीय समय) पीएम भारतीय समुदाय के साथ एक बातचीत सत्र में शामिल होंगे और इसके बाद कॉमनवेल्थ हेड्स के लिए यूनाइटेड किंगडम की प्रधान मंत्री थेरेसा मे द्वारा आयोजित रात्रिभोज में हिंसा लेंगे।