Monday , December 22 2025 8:11 AM
Home / News / पीएम मोदी मुझे अपनी टीम में शामिल कर लीजिए… पीओके के एक्टिविस्ट ने भारतीय प्रधानमंत्री से लगाई गुहार

पीएम मोदी मुझे अपनी टीम में शामिल कर लीजिए… पीओके के एक्टिविस्ट ने भारतीय प्रधानमंत्री से लगाई गुहार


बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद ये उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है। मोदी के तीसरी बार शपथ लेने के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले और लंदन में रहने वाले एक्टिविस्ट अमजद अयूब मिर्जा ने उनसे बड़ी मांग की है। मिर्जा ने नरेंद्र मोदी से मंत्री बनाने या सरकार में कोई जिम्मेदारी देने की गुजारिश की है। मिर्जा ने कहा है कि वह भी भारतीय ही हैं, ऐसे में उनको भी सरकार में रहते हुए देश की सेवा का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने अपनी वो तीन खूबियां भी बताई हैं, जो मोदी ने अपने मंत्रियों से उम्मीद की है।
अमजद अयूब मिर्जा ने बीजेपी का पटका पहने हुए बनाई वीडियो में कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम बनकर वो कर दिखाया है, जो नेहरू के बाद कोई नहीं कर सका था। मैं उनको बहुत मुबारकबाद देता हूं। नरेंद्र मोदी जी, मैंने आपकी एनडीए की बैठक और पीएम बनने के बाद की स्पीच देखी। आपने कहा कि आप आराम करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं। ये बात आपकी मुझसे मिलती है। मैं भी आपकी तरह वक्त नहीं देखता और दिन रात काम कता हूं। ये ऐसी बात हो जो हम दोनों की एक जैसी है। आप यकीनन बड़े आदमी हैं लेकिन ये बात हमारी मिलती है। आपने ये भी कहा कि एनडीए के बाहर के लोगों को भी आप वेलकम करेंगे, ये बहुत अच्छी बात है। आपकी इस बात पर मैं ये कहूंगा कि मेरा ताल्लुक पीओके से है और लंदन में रहता हूं। लेकिन ये भी सच है कि पीओके के लोग भी भारतीय नागरिक ही हैं। इसलिए भारतीय होने के नाते मैं भी आपकी टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं।’