Friday , December 26 2025 8:50 AM
Home / News / पीएम मोदी 10 घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद पहली बार पहुंचे यूक्रेन, जय श्रीराम के लगे नारे, जेलेंस्‍की से करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी 10 घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद पहली बार पहुंचे यूक्रेन, जय श्रीराम के लगे नारे, जेलेंस्‍की से करेंगे मुलाकात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन के दौरे पर पहुंचे। 2022 में रूस के साथ युद्ध शुरू होने के बाद वह यहां पहली बार जा रहे हैं। पीएम मोदी के यूक्रेन में सात घंटे तक रहने की उम्मीद है। कड़ी सुरक्षा में वह लगभग 10 घंटे की ट्रेन यात्रा करके यहां पहुंचे। युद्धग्रस्त इलाके में पीएम मोदी की सुरक्षा का हवाला देते हुए उनकी यात्रा से जुड़ा विवरण नहीं दिया है। पीएम मोदी ने इस यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा कि यह भारत-यूक्रेन की दोस्ती में गहराई लाने का अवसर होगा।
डोभाल और जयशंकर भी मोदी के साथ – पीएम मोदी यूक्रेन जाने से पहले पोलैंड की यात्रा पर गए थे। उन्होंने पोलैंड के पीएम के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा की थी। पोलैंड से पीएम मोदी के साथ भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी गए हैं।