
विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में शुक्रवार को दुबई में एक खास बात देखने को मिली। इस सम्मेलन में दुनियाभर के नेताओं को बुलाया गया है लेकिन उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर अकेले ऐसे शख्स थे, जो किसी स्टेट या सरकार प्रमुख हैं। भारतीय प्रधानमंत्री के साथ स्चेज पर COP28 के अध्यक्ष सुल्तान अल जाबेर, जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के अध्यक्ष साइमन स्टिल और संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस मौजूद थे लेकिन मोदी के अलावा दूसरा कोई पीएम या राष्ट्रपति नहीं था।
सीओपी की बैठक के उद्घाटन सत्र के मंच पर मोदी की उपस्थिति जलवायु कूटनीति में भारत के बढ़ते भू-राजनीतिक दबदबे को रेखांकित करती है। भारतीय प्रधानमंत्री को दिया गया महत्व ना केवल मजबूत भारत-यूएई संबंधों का संकेत है, बल्कि पिछले कुछ वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय सहित कई नई वैश्विक पहलों के शुभारंभ से जलवायु कार्यों के चैंपियन के रूप में देश के बढ़ते कद को भी दिखाता है। जिसमें सौर एलायंस (आईएसए), आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए एलायंस (सीडीआरआई), वैश्विक जैव ईंधन और उद्योग संक्रमण के लिए नेतृत्व समूह (लीडआईटी) भी शामिल है।
पीएम मोदी की ग्रीन क्रेडिट पहल – सम्मेलन में भारत के सक्रिय दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने एक और वैश्विक प्रयास ग्रीन क्रेडिट की शुरुआत की पहल की है। जो पर्यावरण के प्रति जागरूक कार्यों के लिए देश के दिमाग की उपज मिशन LiFE (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के साथ तालमेल बिठाकर काम करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि इससे कार्बन उत्सर्जन से जुडे मुद्दों के सम्बंध में आम जनता की भागीदारी बढेगी। उन्होंने विश्व नेताओं से निजी हितों से आगे बढने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा है कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग की बहुत आवश्यकता है। विकासशील देशों को पर्याप्त और पहुंच में जलवायु वित्त उपलब्ध कराया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने सतत विकास और अपनी जी-20 अध्यक्षता के दौरान जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को परिलक्षित किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास और एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य का दृष्टिकोण महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई की यात्रा के बाद शुक्रवार देर रात भारत लौटे हैं। पीएम मोदी के लौटने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ,कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा में वैश्विक नेताओं के साथ सार्थक बातचीत हुई और वैश्विक जलवायु कार्रवाई में तेजी लाने के लिए भी उनकी ओर से पहल की गई। बागची ने पीएम के दौरे को सफल कहा है।
Home / News / दुबई के COP28 समिट के उद्घाटन में पीएम मोदी का जलवा, मंच पर बैठने वाले थे अकेले राष्ट्राध्यक्ष
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website