
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में वनतारा का उद्घाटन किया, जो दुनिया का सबसे बड़ा वन्यजीव बचाव और पुनर्वास केंद्र है। 3,500 एकड़ में फैला यह केंद्र 1.5 लाख से अधिक बचाए गए जानवरों को सुरक्षित आश्रय देता है। पीएम मोदी ने शेर से लेकर शावकों व अन्य जीवों के साथ समय बिताया। साथ ही वन्यजीव अस्पताल, हाथी जकूजी आदि को भी देखा।
जंगल जैसे-जैसे नष्ट हो रहे हैं और जलवायु परिवर्तन का असर बढ़ रहा है, वन्यजीवों का संरक्षण किया जाना पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है। इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में वनतारा का उद्घाटन किया। यह दुनिया का सबसे बड़ा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है। 3,500 एकड़ में फैला यह केंद्र 1.5 लाख से अधिक बचाए गए और विलुप्तप्राय जानवरों को एक प्राकृतिक और सुरक्षित आश्रय प्रदान करता है। यहां पर इनकी देखभाल के लिए अनुभवी विशेषज्ञों की टीम मौजूद है।
अपने दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र की प्रमुख सुविधाओं का निरीक्षण किया, वहां रहने वाले जानवरों को करीब से देखा और उनके साथ समय बिताया। इस दौरान कुछ बेहद प्यारे और कोमल भाव से भरे पल भी देखने को मिले। पीएम ने खुद वनतारा में पल रहे एशियाई शेर, सफेद शेर, क्लाउडेड तेंदुआ और कराकल बिल्ली के शावकों को खाना खिलाया और उनके साथ खेला। सफेद शेर के शावक का जन्म वनतारा में ही हुआ था। उसकी मां को बचाकर यहां लाया गया था। वहीं कराकल, जो कभी भारत में आम हुआ करते थे, लेकिन आज की तारीख में जिनकी बेहद कम संख्या रह गई है, उन्हें वनतारा में जनसंख्या बढ़ाने के लिए एक विशेष संरक्षण योजना के तहत लाया गया है।
वनतारा में एक उन्नत मल्टी-स्पेशियलिटी वन्यजीव अस्पताल है, जो MRI, CT स्कैन, ICU, नवजात ICU और गहन चिकित्सा इकाइयों से लैस है। इस अस्पताल में वाइल्डलाइफ एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, डेंटिस्ट्री और इंटरनल मेडिसिन जैसी कई विशेष सुविधाएं हैं। विजिट के दौरान पीएम मोदी ने एक एशियाई शेर का MRI स्कैन होते देखा और ऑपरेशन थियेटर में तेंदुए की आपातकालीन सर्जरी का निरीक्षण किया। इसे सड़क दुर्घटना के बाद बचाया गया था। हाइड्रोथेरेपी पूल, जो हाथियों को गठिया और चलने-फिरने संबंधी समस्याओं से उबरने में मदद करता है, उनके दौरे के दौरान एक अहम आकर्षण का केंद्र रहा।
Home / News / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अनंत अंबानी द्वारा स्थापित भारत के सबसे बड़े वन्यजीव बचाव केंद्र वनतारा का उद्घाटन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website