
लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ के सहायकों ने एक अश्वेत व्यक्ति डिजोन किजी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों और मृतक के संबंधियों का कहना है कि वह साइकिल से जा रहा था और पुलिस ने उसे यातायात संबंधी नियम के उल्लंघन के लिए रोका जिस पर वह वहां से भागने लगा और उसने एक पुलिसकर्मी को मुक्का मारा । इसी दौरान उसका गट्ठर गिर गया जिसमें एक बंदूक भी था।
सोमवार दोपहर हुई यह गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब विस्कोन्सिन के केनोशा में पुलिस द्वारा एक काले व्यक्ति जैकब ब्लेक को गोली मारने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर नस्ली न्याय और पुलिस में सुधार को लेकर बहस छिड़ी हुई है। गोली लगने की वजह से ब्लेक को लकवा मार गया है। अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि जैकब ब्लेक के बाद अब डिजोन की मौत से बवाल शुरू हो गया है।
डिजोन मामले में पुलिस का कहना है कि युवक के हाथ में बंदूक थी और हिंसक झड़प के दौरान उसने बंदूक फेंक दी थी। मीडिया के अनुसार सोमवार को डिजोन अपनी साइकिल से जा रहा था कि उसी दौरान पुलिस ने उसे व्हीकल कोड का उल्लंघन करने पर रोकने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि डिजोन नहीं रुका और पैदल भागने लगा। लिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने एक अधिकारी को मुक्का मार दिया और उसने अपने कपड़ों से कुछ गिराया। वह एक काले रंग की सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन थी। गन देखते ही डिजोन को गोली मार दी गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।
अभी यह साफ नहीं है कि जिस समय डिजोन को गोली मारी गई, वह उस वक्त जमीन पर पड़ी बंदूक उठा रहा था कि नहीं। घटना को लेकर दक्षिणी लॉस एंजिलिस क्षेत्र में सोमवार रात प्रदर्शनकारियों ने एक मार्च निकाला, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और ये मार्च करते हुए गोलीबारी घटनास्थल के निकट शेरिफ कार्यालय तक गए। इस दौरान ‘ जब तक न्याय नहीं, तब तक शांति नहीं’ के नारे भी लग रहे थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website