
पोप फ्रांसिस का एक अजीब बयान सुर्खियों में है। पोप ने दावा करते हुए कहा कि सेक्स और भोजन ऐसा ‘दिव्य’ आनंद है, जो सीधा ईश्वर से पहुंचता है। कैथोलिक चर्च के प्रगतिशील धर्मगुरुओं में से एक रहे पोप फ्रांसिस ने ये बातें लेखक कार्लो पेट्रिनी की किताब TerraFutura के लिए दिए इंटव्यू में कही।
पोप फ्रांसिस ने कहा कि खाने का आनंद आपको स्वस्थ रखने के लिए है, ठीक उसी तरह जैसे कि यौन सुख प्यार को और अधिक सुंदर बनाने और स्पीशिज को जारी रखने की गारंटी देने के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि इसके विपक्षी विचारों ने बहुत नुकसान पहुंचाया है, जिसे आज भी कुछ मामलों में महसूस किया जा सकता है। उन्होंने कहा खाने का आनंद और यौन सुख ईश्वर से मिलता है।
पोप फ्रांसिस का सेक्स के प्रति दृष्टिकोण धीरे-धीरे वर्षों में विकसित हुआ है। साल 2016 में उन्होंने सेक्स के आनंद को स्वीकार किया और कहा कि विवाहित जोड़ों को अपनी शादी के दौरान उस आनंद को बरकरार रखने करने की आवश्यकता है। 2018 में उन्होंने युवा फ्रांसीसी लोगों से सेक्स को आजीवन एक पुरुष और एक महिला के बीच भावुक प्रेम का संकेत बताया था।
अर्जेंटीना के जॉर्ज बर्गोग्लियो में जन्म लेने वाले फ्रांसिस ने कहा कि “अति उत्साही नैतिकता” के लिए कोई जगह नहीं थी जो प्लेजर से इनकार करती है। अतीत में चर्च में कुछ मौजूद था लेकिन क्रिश्चियन मैसेज का गलत व्याख्या है। दुनिया भर में 1.3 बिलियन कैथोलिकों के धर्म गुरू फ्रांसिस ने आनंद पर अपने मैसेज को रिफ्लेक्ट करने के लिए 1987 की डेनिश फिल्म “बैबेट्स फेस्ट” को गुनगुनाया। यह फिल्म 19वीं शताब्दी में लॉटरी जीतने वाले शेफ की कहानी है जो अल्ट्रा-प्यूरिटन प्रोटेस्टेंट उपासकों के एक ग्रुप को एक शानदार भोज में आमंत्रित करता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website