Tuesday , December 23 2025 12:22 AM
Home / News / पॉर्न चैनल के लिए कर दी पति की हत्या

पॉर्न चैनल के लिए कर दी पति की हत्या


अमेरिका में पति की हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है । यहां के अरकांसस में एक महिला ने अपने पति की गोली मारकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उनके घर के सैटेलाइट टीवी के बिल में पॉर्न चैनल सब्सक्राइब मिला। अरकांसस पुलिस ने हत्या की आरोपी महिला पैट्रीसिया एन हिल (69) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पैट्रीसिया एन हिल ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।

उनका पति फ्रैंक हिल को पोर्न देखने की लत लग गई थी और इस बात को लेकर उनमें अक्सर झगड़ा होता रहता था। पति की पोर्न देखने की लत से परेशान होकर पैट्रीसिया उनके सैटेलाइट टीवी से पोर्न चैनल डिलीट कर दिया था। लेकिन कुछ दिन बाद जब बिल वापस आया तो वो हैरान रह गई। पैट्रीसिया के पति फ्रैंक हिल ने दोबारा पोर्न चैनल सब्सक्राइब कर लिया था। बिल देखकर पैट्रीसिया अपना आपा खो बैठी और बंदूक निकालकर पति को गोली मार दी।

पुलिस ने जांच में पाया कि पैट्रीसिया ने दो गोली चलाई थी। इनमें से एक गोली पति के पैर और दूसरी गोली उनके माथे पर लगी । पैट्रीसिया ने जब फ्रैंक को गोली मारी उस वक्त वो घर के बाहर शेड में बैठकर बीयर पी रहे थे। पुलिस का कहना है कि पैट्रीसिया से पूछताछ कर रही है। उन्हें शक है कि कहीं मामला पैसे और संपत्ति से तो नहीं जुड़ा है।