Saturday , March 30 2024 12:36 AM
Home / News / US में वक्त से पहले सर्दी शुरूः शिकागो में बिगड़े हालात, 1200 से ज्यादा उड़ानें रद्द

US में वक्त से पहले सर्दी शुरूः शिकागो में बिगड़े हालात, 1200 से ज्यादा उड़ानें रद्द


अमेरिका के शिकागो में उत्तर और मध्य इलाके में भारी बर्फबारी के कारण जीवन की रफ्तार थम सी गई है। ओहारा और मिडवे हवाई अड्डों पर भारी मात्रा में बर्फ होने के कारण सोमवार को 1,200 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया। शहर और आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है।
शिकागो डिपार्टमेंट ऑफ एविएशन के अनुसार, शाम 5 बजे तक ओहारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1,114 उड़ानें रद्द कर दी गई, जबकि मिडवे पर 98 उड़ानें रद्द कर दी गईं। अमेरिकी मौसम विभाग के मुताबिक, शिकागो के उत्तर और मध्य इलाके में तीन से छह इंच बर्फ बिछी है। मंगलवार दोपहर के बाद बर्फबारी की संभावना है।
अमेरिकन एयरलाइंस के अनुसार सोमवार को रनवे पर जमी बर्फ के कारण एक विमान को खींचकर लाया गया। सोमवार को शिकागो की सड़कों पर आधा फुट तक बर्फ गिरी। उत्तर पश्चिमी इंडियाना में छह इंच तक बर्फबारी हुई। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दी इस बार जल्दी आ गई है। एक व्यक्ति ने कहा कि मैं यहां 60 साल से हूं, लेकिन कभी इतनी जल्दी सर्दी का अनुभव नहीं किया।