
बांग्लादेश में पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) की घुसपैठ शुरू हो गई है, जिसने आतंकवाद-रोधी एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी हैं। हाल ही में, टीटीपी से संबंध रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक अफगानिस्तान में प्रशिक्षण के लिए गया था।
बांग्लादेश में आखिर जिसका डर था, वही होने लगा है। पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसियों के बाद अब बांग्लादेश में पाकिस्तानी आतंकवादी समूहों की एंट्री शुरू हो गई है। बांग्लादेश की आतंकवाद-विरोधी एजेंसियों ने इस महीने अलग-अलग अभियानों में पाकिस्तान के आतंकी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से संबंध रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी सेना के खिलाफ कहर बरपाने वाले इस समूह की बांग्लादेश में मौजूदगी ने अधिकारियों के लिए चिंता बढ़ा दी है।
खुफिया इनपुट पर गिरफ्तारी – न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की आतंकवाद-विरोधी इकाई (ATU) ने 2 जुलाई को मोहम्मद फोयसल (33) को सावर स्थित उसकी दुकान से गिरफ्तार किया। उसके खुफिया इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिसमें बताया गया था कि उसके टीटीपी से संबंध हैं। अगले दिन उसे जेल भेज दिया गया। 5 जुलाई को फोयसल और पांच अन्य लोगों के खिलाफ आतंकवाद-रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website